मधुरापुर बाजार में दुकानदार पर चला प्रशासन का डंडा।

IMG 20240729 WA0000

जाम में दस मिनट एसडीएम की गाड़ी फसी ।
डंडा से जख्मी नहीं हुआ है दुकानदार – एसडीएम

नारायणपुर : गत सोमवार को नारायणपुर गंगा जहाज घाट में स्नान के दौरान चार युवक की डूबने से मौत होने पर इस घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन सजग है। इसी कड़ी में रविवार को नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित नारायणपुर के गंगा घाटों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे।

sawan maas second monday1478042309159947425968898690

गंगा जहाज घाट पहुंचने से पहले मधुरापुर बाजार में सब्जी मंडी के पास सड़क पर अतिक्रमण और जाम के कारण करीब दस मिनट एसडीएम गाड़ी फंसी रही। एसडीएम खुद डंडा लेकर जाम हटाने के लिए गाड़ी से उतर पड़े। इस दौरान साजन स्वीट्स दुकानदार ने जब यह देखा कि एसडीएम डंडा लेकर आ रहे हैं तो उसने फटाफट आगे से बर्तन में रखा मिठाई हटाना शुरू कर दिया। मिठाई हटाने के क्रम में एसडीएम ने उसे यह भी निर्देश दिया कि यहां से मिठाई का दुकान हटा लीजिए। सड़क पर मिठाई का दुकान नहीं लगा सकते हैं। कई टोटो वाले को भी एसडीएम ने निर्देश दिया।

sawan maas second monday1477313308130202974313706000

दुकानदार साजन कुमार कहते हैं कि हटाने के क्रम में लाठी से पीटा भी गया जिसका फुटेज उसके दुकान में लगे कैमरे में है। लाठी से उसके हाथ की उंगली में चोट भी लगी। देखा जाए तो मधुरापुर बाजार अतिक्रमण से जकड़ा हुआ है। रोज टोटो और बस, साइकिल, मोटरसाइकिल वाले के साथ नोक झोक होते रहता है। जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा।

sawan maas second monday1477977306885245976081786628

क्या कहते हैं एसडीएम :- एसडीएम उत्तम ने कहा कि दुकानदार को चोट सामान हटाने के क्रम में उसके हाथ में लगा होगा। लाठी से जख्मी होने के बारे में उसने इंकार किया। एसडीएम ने कहा कि बाजार में यह भी देखा गया है कि दुकानदार सड़क पर सामान रखकर बेचता है, दुकान के आगे में दुकान लगाने के लिए किराया पर थोड़ा जगह दे देता है। अतिक्रमण मुक्त कराने का सीओ को निर्देश दिया गया है। टोटो और टेंपो स्टैंड बनाने के लिए भी जगह चिन्हित करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *