नवगछिया श्रावणी मेला को लेकर जाह्वी चौक टीओपी पर प्रशासनिक पदाधिकारी बैठक कर विचार विमर्श करेंगे। बैठक रविवार को होगी। इसके पश्चात राघोपुर यात्री सेड में मेला समिति के साथ बैठक किया जायेगा। मेला समिति से चर्चा किया जायेगा सावन महिना में महादेवपुर घाट गंगा नदी से श्रद्वालु जल भरते हैं। ब्रजलेश्वर धाम बिहपुर में दो बजे से मेला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि सावन माह में महादेवपुर घाट व बज्रलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।