शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में एआईएसएफ का प्रतिरोध मार्च

बिहारी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार- एआईएसएफ

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बिहार राज्य परिषद की बैठक राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत यादव की अध्यक्षता में जीडी काॅलेज बेगूसराय के दिनकर सभागार में संपन्न हुआ।राज्य के विभिन्न जिलों से आए एआईएसएफ नेताओं ने सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।बैठक समाप्ति के बाद संगठन के राज्य परिषद के बैनर तले बिहार शिक्षक नियमावली के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकालकर आक्रोश जाहिर किया गया।एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केशरी ने कहा जब से शिक्षक बहाली विज्ञापन निकली है तब से आठ दफा नोटिफिकेशन में संसोधन किया जा चुका है।उन्होंने कहा कभी किसी चीज के लिए तो कभी किसी चीज के लिए सरकार के शिक्षा विभाग और बीपीएससी का नया नया आदेश आ रहा है।ये सरकार के तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह है।संगठन के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा ऐसे कुछ ही राज्य हैं जहाँ दूसरे राज्य के लोग भी बहाली में शामिल होते हैं।बिहार में फिर ऐसी क्या बात हो गई कि मैं पूरे देश के लोगों को आमंत्रित करना पड़ गया। बिहार के युवा राज्य के बाहर में तो जलील होते ही हैं अब बिहार में भी वह जलील होंगे।सरकार को एक बार फिर इस निर्णय पर विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के युवाओं के भविष्य के बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए।सरकार बीपीएससी से परीक्षा लेकर अभ्यर्थियों को शिक्षक बना रही है,इसलिए उन्हें बीपीएससी पर भरोसा करना चाहिए।

IMG 20230703 WA0010


प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने कहा शिक्षा मंत्री कहते हैं कि विज्ञान,अंग्रेजी,गणित में अच्छे और गुणवान शिक्षक होने चाहिए इसलिए पूरे देश के लोगों को फार्म भरने की अनुमति दी गई है।शिक्षा विभाग को फिर बीपीएससी पर भरोसा नहीं है। बीपीएससी से परीक्षा जो पास करेगा वह कोई जाहिल तो नहीं होगा।बिहार में इतने टैलेंटेड लोग हैं।उन्होंने कहा जब बिहार चाणक्य और आर्यभट्ट को जन्म दे सकता है तो बिहार के लोग क्या शिक्षक नहीं बन सकते हैं? यह पूरी तरह बिहार के अभ्यर्थियों के लिए अपमान करने वाली बात है और साथ ही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार,कंचन विद्रोही,सुधीर कुमार,अविनाश कुमार यादव,अभिषेक,प्रशांत सुमन,किशोर,हसमत बालाजी,शरद सिंह,राहुल कुमार यादव,पुष्पेन्द्र शुक्ला,मीर सैफ अली समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment