महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर एक अहम बैठक।। Inquilabindia

IMG 20220220 WA0023

अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण से भव्य झांकी निकाली जाएगी।।।

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के प्रागण मे अहम बैठक कि गई।बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने की ।बैठक के दौरान महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा किए गए।इस दौरान.अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कि हर वर्ष कि तरह इस बार भी महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही हैं।साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण से महाशिवरात्रि मे भव्य झांकी निकाली जाएगी।इसके लिए कलाकारों द्वारा झांकी की तैयारी मे अभी से जुट गए हैं।झांकी मे प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान आनेवाले कलाकारों को पुरस्कृत कि जाते हैं।महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का बारात में घोडा बेलगाडी सहित अन्य प्रकार के झांकियों के साथ पुरे नगर भ्रमण किए जाएंगे। बारात के स्वागत के लिए शहर के गणमान्य एंव समाज सेवीयो द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वागत किए जाते रहे हैं।प्रखंड जदयु उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार मंडल ने बताया कि महाशिवरात्रि बारात के स्वागत के लिए बैठक कि गई।बैठक मे शिव बारात के झांकी को लेकर चर्चा किए गए।झांकी मे प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले लोगों को. पुरस्कृत करने पर भी विचार विर्मश किए गए।।इस दौरान वार्ड पार्षद निरंजन चौधरी, रामानंद पासवान, रमायण शरण गुप्ता,पुर्व वार्ड पार्षद दिपांकर प्रसाद,सहित शहर के गणमान्य किरण दास ,सुबोध यादव,संजीव झा,अरुण साह,मिथलेश कुमार चौधरी सहित गणमान्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *