अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच ने जनसंवाद सह चिकित्सा शिविर का किया अयोजन, पहुंचे सैकड़ों स्थानीय लोग

श्रवण आकाश, खगड़िया

परबत्ता प्रखंड के कोलवारा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच इकाई द्वारा जनसंवाद सह चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में खगड़िया जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में छोटे छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्रियां जैसे किताब, बैग कॉपी कलम के साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओरल किट एवं गरीब निः सहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा कि हमारा संगठन जाति आधारित संगठन है, इसमें गरीब निः सहाय स्वजाति के बेटियों का विवाह कराया जाता है।

img 20240204 wa00327295343618698613762

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के पढ़ने के आर्थिक मदद की जाति है। इसके अलावा गरीब निः सहाय स्वजाति परिवार जो रुपयों के आभाव में इलाज नहीं करा पाते वैसे स्थिति में संगठन से सम्पर्क करने में कार्यसमिति में आपस में बैठक कर निर्णय ले समुचित इलाज करवाया जाता है। जाति के अंदर शिक्षा का व्यापक विस्तार करना, मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देना, खेल गतिविधि को बढ़ावा देना, पुस्तक दान के लिए मुहिम चलाना, जो भी पुस्तक एकत्र हो जाए उनको समाज के पिछड़े लोगों के बच्चों में वितरित करना, प्रत्येक वर्ष एकलव्य महोत्सव आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभा को पुरस्कृत करना है ।

img 20240204 wa00356964085462276957841

मौके पर डॉक्टर आर एस रंजन (जेनरल फिजिसियन), राष्ट्रीय सचिव केम्पू मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार मंडल, रमेश मंडल, कपिल कुमार मंडल, शुभम् कुमार, पूर्णियां जिला संयोजक पप्पू गंगोत्री, कटिहार जिला अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, भागलपुर जिला अध्यक्ष कपिलदेव शर्मा, मुंगेर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुंगेर सचिव शिव ज्योति, मधेपुरा जिला अध्यक्ष सरिता सुमन, कोषाध्यक्ष महेश मुरारी, खगड़िया कोषाध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, चानो मंडल, उदय कुमार मंडल, चार्ली आर्या, भोपाली मंडल, डॉक्टर सचिद आदि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी देखी गई।

Leave a Comment