भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के गैस गुदाम के समिप तडके सुबह 6 बजे अल्टोकार बीआर नम्बर 10ई8096 ने एक टोटो को मारी जबरदस्त ठोकर ।जिसमें घटना स्थल पर टोटो पर सवार एक वृद्ध महिला कि घटना स्थल पर हुई मौत दो लोग गंभीर रुप से घायल।वहीं ग्रामीण मो.अकबर एंव पंकज कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे अल्टोकार एंव टोटो मे भीषण टक्कर होने पर टोटो पर सवार एक वृद्ध महिला कि मौत हुई हैं।जिसका नाम विणा देवी पति श्रवण राय कमरगंज गांव के रहने वाले हैं।और दौ लोग घायल हैं जिसका नाम सैलेश कुमार पिता तारणी राय कमरगंज, दुसरा मोनु कुमार कमरगंज का रहनेवाला हैं।घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रेफर अस्पताल लाया गया।डॉ.ने गंभीर देख मायगांज रेफर कर दिए हैं।घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर दोनों गाडियों को कब्जे मे कर घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।वहीं ग्रामीण मो.अकबर ने बताया कि सरकार के द्वारा अपदा राशि मृतक के परिजनों। को मिलना चाहिए इसके लिए प्रशासन से मांग करने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा अश्वासन मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों के समिप दिए गए।इस घटना से गांव मे मातम छा गया हैं।
सुलतानगंज मसदी गैस गुदाम के समिप अल्टोकार एंव टोटो मे भीषण टक्कर मे एक वृद्ध महिला कि मौत ,दो गंभीर रुप से घायल।।
