नवगछिया। प्रा. कृषि साख सहयोग समिति बिहपुर के वैद्यनाथ झा ने कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक निदेशक भागलपुर को आवेदन देकर कोऑपरेटिव बैंक बिहपुर में दलालों के द्वारा किए जा रहे अबैध वशूली का शिकायत दर्ज किया है। शिकायतकर्ता श्री झा ने आवेदन में कहा है कि बिहपुर कोऑपरेटिव बैंक में दलाल के माध्यम से अबैध रूप से लोगों से वशूली करने वाले जयंत शर्मा रोज पर रहते है औऱ जब कोई चालान, ड्राफ्ट लगाता हूँ तो उसके एवज में पांच सौ रूपीए की मांग करता है।
वही रूपीए नही देने पर बेवजह वाद-विवाद करता है। साथ ही ड्राफ्ट व चालान में गड़बड़ी बताकर दूसरा फॉर्म भरवाता है। इसको ले उन्होंने प्रबंधक निदेशक से कार्यवाई की मांग किया है।