आशा कर्मियों ने थाली पीटकर जताया विरोध

IMG 20230809 100751

निशांत मिश्र, अरवल

अरवल जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रही आशा कर्मियों का आज तीसरे चरण का विरोध किया गया इस दौरान आशा कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर घंटों थाली पीटकर राज्य सरकार का विरोध जताया है आंदोलन का नेतृत्व कर रही आशा तारा देवी ने बताया कि हम लोग विगत एक माह से आशा कर्मियों के सरकारी मानदेय बढ़ाने, परितोष नहीं मानदेय दिया जाए ,दस हजार रुपए मानदेय का भुगतान किया जाए आशा कर्मियों की विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाए समेत कई मांगों को लेकर विगत एक माह से चरणबद्ध आंदोलन कर रही आशा कर्मियों की बातों को अब तक राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है आशा कर्मियों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक इसी तरह चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *