कटरिया रेलवे स्टेशन पर लोग जान जोखिम में ड़ालकर कड़ते है रेल ट्रैक पार ।।
- फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग
नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेल थाना अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर रेल ट्रैक को पार करना पड़ता है। क्योकि कटरिया रेलवे स्टेशन पर पिछले कई वर्षों से पैदल पुल के निर्माण के लिए यहां की स्थानीय जनता संघर्ष कर रही है, परंतु परिणाम कुछ भी नहीं। कई बार रेल के उच्चाधिकारी और डीआरएम जांच के लिए आए तो उन्हें इस समस्या को लेकर आवेदन भी दिया गया है लेकिन हर बार टाल-मटोल कर लोगों को झुठला दिया गया। रेल यात्रा के लिए आसपास के 15 से अधिक गांवों की 1 लाख से अधिक आबादी इस एक रेलवे स्टेशन पर निर्भर है। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर कई शिक्षण संस्थान और विद्यालय हैं। जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे स्टेशन के रास्ते ही आते जाते हैं। जिनसे उनकी जान का खतरा बना रहता है। स्टेशन के दोनों ओर बड़े बाजार हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी कटरिया रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है। कई बार ग्रामीणों द्वारा रेलवे प्रशासन को सूचित करने के बावजूद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण सरकार से अनुरोध करती है कि इस समस्या को गंभीरतापूर्वक और अविलंब हल किया जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।