जवाहर नवोदय विद्यालय में बाबासाहेब की जयंती धूमधाम से मनाई

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र आदर्श सावंत एवं छात्रा भावना प्रियदर्शी ने स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री डॉ आंबेडकर के संघर्षरत जीवन के दर्शन कराए। विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनमोल विचारों से सफल होने और मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है।

img 20240415 wa00045920397319953732124

वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भवेश चंद्र झा ने कहा ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। पूरे कार्यक्रम को अपने शब्दों में बांधते हुए विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा नौ भाषा के विद्वान बाबा साहेब जीवन भर एक समाज सुधारक और अर्थशास्त्री रहे। उनकी दो लोकप्रिय पुस्तकें अर्थव्यवस्था पर “द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी” एवं सामाजिक संरचना पर ” एनिहिलेशन ऑफ कास्ट” का विशेष रूप से जिक्र किया। प्रेरणा परक कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा हाजरी प्रसाद यादव एवं पी एन पांडेय के द्वारा तैयार की गई। शिक्षक बी के गुप्ता,खालिद अख्तर, सोनिया रानी, काजल कालिंदी, राजीव महता, दीपक कुमार एवं सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। बच्चों के सहयोग एवं सहभागिता से कार्यक्रम सराहनीय रहा।

Leave a Comment