नारायणपुर में सादगीपूर्ण तरीके से मना बाबा साहब का परिनिर्माणदिवस ।। Inquilabindia
6 दिसम्बर 2021 बाबासाहब डा भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक मनाते हुए श्रद्धांजलि दी गई। नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में अजय रविदास के संचालन में उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि समाजिक न्याय आंदोलन बिहार व सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव गौतम कुमार प्रीतम थे। मौके पर पंचायत समिति सदस्य अरूण दास, पूर्व सरपंच चंदेश्वरी दास, शिक्षक बबलू दास सहित बहुजन समाज के महिला-पुरुष व युवाओं की अच्छी भागीदारी रही।