नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मौजमा-नवटोलिया मुसहरी घाट समीप 14 नम्बर सड़क पर बीते मई माह में भरतखंड के युवक को नारायणपुर स्टेशन जाने क्रम में गोली मारकर मोटरसाइकिल लूटकांड में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कांड के आरोपी पवन यादव एवं एक अन्य को भवानीपुर बड़े अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि रिमांड 24 घंटा का है फिर कोर्ट के द्वारा जेल भेजा जाएगा।
24 घंटे के रिमांड पर भवानीपुर पुलिस ने लाया लूटकांड के आरोपी को ।।
