इंकलाब इडिया:- जेडीयू सांसद ने बिहार में बढ़ते अपराध और प्रशासन द्वारा इसे कंट्रोल करने के तरीके को लेकर बयान दिया है. नरकटियागंज में बीते दिनों हुए व्यवसायी की हत्या को लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार (Sunil Kumar) का गुस्सा फूटा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को इशारो में नाकाम बताते हुए कह दिया कि अगर बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लगेगा तो वो खुद हथियार उठाकर अपराधियों से पंगा लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. देखा जाए तो उनकी बातों से जाहिर हो रहा कि अपराध को कंट्रोल करने में सरकार और प्रशासन दोनों ही नाकाम है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है, लेकिन उनसे नहीं हुआ तो वो हथियार उठाएंगे.