नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया शरीफ में धर्मगुरू सुफीसंत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 28 एवं 1 मार्च को धुमधाम से मनाया जा रहा है। उर्स ए पाक व जलसे की सदारत, खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी करेंगे। फरीदी ने कहा कि जलसा व खानकाही कव्वाली का आयोजन भी कराया जा रहा है। जलसे में देश के कई राज्य के मशहूर मौलाना व शायर शिरकत कर रहे हैं। जलसे में कलकता के मशहूर हजरत मौलाना मो. इस्लाम उददीन साहब, पटना से हजरत मौलाना, मो. नाशिर उददीन, खगडिया के हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, झारखंड के शायरे इस्लाम मो. मुजाहिद रजा, मधेपुरा से शायरे इस्लाम मो. मोजफ्फर अंजुम, मधेपुरा से शायरे इस्लाम मो. जमजम आलम, मशहूर इलांसर (नकीव) हजरत मो. मौलाना बदरूजमा शिरकत करेंगे। खानकाही कव्वाली में समस्तीपुर से अकरम फरीदी एवं मधेपुरा से खलील फरीदी आयेंगे। जलसे में इलाकाई औलमाए कराम व शायरे इस्लाम भी तशरीफ ला रहे हैं खानका में इसकी जोरशोर से तैयारी की जा रही है।
बिहपुर खानका में जुटेंगे देश के मशहूर मौलाना ।। Inquilabindia
