नारायणपुर के किसान से एनएच 31 पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तीन लाख रुपये, बालू -सीमेंट खरीदने जा रहा था किसान।

नारायणपुर के किसान से एनएच 31 पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तीन लाख रुपये, बालू -सीमेंट खरीदने जा रहा था किसान।

बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह कर रहे पड़ताल

नवगछिया । नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े करीब बुधवार को दिन के 11:45 बजे नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 पर सीमेंट-छड़ खरीदने जा रहे एक किसान से हथियार का भय दिखाकर दो बाइक सवार बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े इस तरह लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने। वहीं घटनास्थल पर पीड़ित किसान नारायणपुर वार्ड नंबर 4 निवासी गजेन्द्र प्रसाद यादव (50वर्ष) ने बताया की हमको अपना घर का छत ढलाई करना था।।

IMG 20230419 WA0023 1

इसी को लेकर हम अपने पॉकेट में तीन लाख रुपया छड़ -सीमेंट खरीदने झंडापुर अपने बाइक से आ रहे थे। जब हम नन्हकार गांव के समीप पहुंचे तो दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक कर तीन लाख रुपये छीन लिये कर महंत स्थान चौक बिहपुर की ओर भाग निकले। बदमाश हाफ पेंट पहने हुये थे और चेहरा काला गमछा से ढका था। हम बाइक काले रंग की थीएम मैंने गाड़ी का नंबर नही देखा। इस लूट की घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार सिंह और गश्ती गाड़ी के दरोगा सुजीत कुमार मौके पर पहुंच गये और पड़ताल शुरू कर दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया बदमाशों की पहचान के लिये एनएच 31पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस लूट की वारदात में शामिल बदमाशों को सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।

Leave a Comment