राजनीति के गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन हो गया है. बता दें की सदानंद सिंह की तबीयत से बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी और आखिरकार आज उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट कर दी है।।

सदानंद सिंह की पहचान बिहार के जमीनी नेताओं में होती है. साल 1969 में वो पहली बार कहलगांव सीट से विधायक बने थे. 1969 से 2015 तक लगातार 12 बार कहलगांव सीट से चुनाव लड़े और नौ बार जीते. साल 1977 की कांग्रेस विरोधी लहर में भी सिंह कहलगांव सीट से कांग्रेस के टिकट पर ही जीते थे. पार्टी में कुछ विवाद की वजह से उन्होंने 1985 में कहलगांव से निर्दलीय भी चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. एक बार कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर लोकसभा का चुनाव लड़े. हालांकि, सफलता नहीं मिली. 2015 विधानसभा चुनाव के बाद ही उन्होंने संकेत दे दिया था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.