श्रवण आकाश, खगड़िया
जम्मू कश्मीर में कार्यरत बीएसएफ हेड कांस्टेबल दरियापुर भेलवा पंचायत अंतर्गत नयागांव निवासी नित्यानंद दास का शुक्रवार को मुंगेर सदर अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था। मुंगेर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को देर रात नयागांव लाया गया। शनिवार को आसपास के लोग हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को अगुआनी गंगा घाट ले गया। 17 बटालियन किशनगंज हेडक्वाटर पहुंचे इंस्पेक्टर आनंद राज,हवलदार बाबूलाल ,हवलदार टीम मणिकंद आदि जवानों ने अंतिम यात्रा में अपने हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
साथ ही साथ अगुआनी गंगा घाट पर बीएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरी किया। अधिकारी ने उनके पुत्र को तिरंगा सौंपा। पुत्र निशी राज ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया। तथा हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गए।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, एससी एसटी जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप दास, नवीन कुमार , दिनेश चंद्र प्रकाश, मदन दास,विजय कुमार दास, बिपिन कुमार दास, आदि कई लोग उपस्थित थे। बता दें कि बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास छुट्टी में गांव आएं हुए थे।
मुंगेर जिले के चंडी स्थान के आसपास जमीन लेकर घर निर्माण का कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ी परिजनों से मुंगेर सदर अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया। बताया जाता है कि नित्यानंद दास बहन के यहां रहकर गृह निर्माण कार्य करवा रहे थे। नित्यानंद दास 1992 में हजारीबाग से बीएसएफ में जॉइनिंग किया था। 1993 ई मुंगेर जिले के बरियारपुर ब्रह्मा स्थान गांव में प्रतिभा कुमारी के साथ शादी हुई थी। हेड कांस्टेबल नित्यानंद दास की पुत्री दीप प्रिया कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही है। तथा पुत्र निशी राज बेंगलुरु में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है। शनिवार को दोनों गांव पहुंचे तथा भाव विह्वल होकर रो रहे थे। पत्नी प्रतिभा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।