बिरबन्ना गांव मे जमीनी विवाद में दबंगों ने की गोलीबारी, गांव में दहशत

Screenshot 2024 0206 073001

तीन जिंदा ग़ोली व पांच खोखा बरामद

भवानीपुर ओपी में कांड दर्ज

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरबन्ना में रविवार रात ग्यारह बजे के करीब जमीनी विवाद में आग्नेयास्त्र से लैस एक दर्जन दबंगों ने स्थानीय फूटेस यादव के दरवाजे पर चढ़कर गोलीबारी कर दिया। आधा दर्जन से अधिक ग़ोली चलने की बात बताई जा रही है। आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से बिरबन्ना में दहशत फैल गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से डर से लोग घर से बाहर नही निकले। वही फुटेश यादव के परिवार के लोग घर मे छिपकर अपनी जान बचाई। हालांकि गोलीबारी में कोई हताहत नही हुआ। गोलीबारी की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ बिरबन्ना पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही सभी मौके से भाग गए।

पुलिस ने मौके से 3 जिंदा ग़ोली और 5 खोखा बरामद किया है। इधर घटना को लेकर फूटेस यादव ने भवानीपुर ओपी में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही मुकेश यादव समेत अन्य 12 लोगों पर रंगदारी को लेकर घर पर चढ़कर गोलीबारी करने व अन्य आरोप लगाया है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेंदन पर कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। चार पांच चक्र फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। मौके से तीन जिंदा ग़ोली और पांच खोखा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष श्री महेश ने कहा, फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। सभी अभियुक्त घर से फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *