बिहार पुलिस में बंपर बहाली, क्या होगी उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता? | सटीक जानकारी

पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) में बंपर बहाली होने जा रही है. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार (28 अप्रैल) को एडीजी जेएस गंगवार (ADG JS Gangwar) ने इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी. जेएस गंगवार ने कहा कि कुल 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से रोस्टर क्लियर होने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया गया है. इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में एक साथ सिपाहियों के पद पर कभी नियुक्ति नहीं हुई.
एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि पिछले साल गांधी मैदान में लगभग दस हजार कर्मियों की नई नियुक्ति के बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए बहुत बड़ा समारोह का आयोजन किया गया था. करीब दस हजार नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. अब हम सीधे एक साथ एक विज्ञापन के तहत 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति करने जा रहे हैं.

Leave a Comment