सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का मतदान शुरू, 15 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला 2023

Central Co-operative Bank : सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ( Central Co-operative Bank) के चुनाव को लेकर बुधवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू कर दी गई. यहां मतदान शाम तीन बजे तक चलेगा. इस चुनाव में अध्यक्ष के कुल चार, उपाध्यक्ष के तीन और निदेशक के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 202 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 186 पैक्स अध्यक्ष, 10 व्यापार मंडल, दो बुनकर समिति और चार अन्य मतदाता वोटिंग करेंगे. एक पैक्स अध्यक्ष के निधन से सीट रिक्त है, जबकि कुल 14 में से चार व्यापार मंडल सुपरसीड है. अन्य मतदाताओं में गृह मान समिति, श्रमिक सहयोग समिति, उपभोक्ता भंडारण समिति और एक अन्य समिति मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.

Central Co-operative Bank सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम


निर्वाचन पदाधिकारी सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के निर्देश में निर्वाचन पदाधिकारी व सदर प्रखंड के बीडीओ अंजनी कुमार के देखरेख में मतदान कराया जा रहा है. सदर एसडीओ उहेश कुमार भारती ने बताया है कि प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है और सुबह 7:00 बजे से ही लोग वोटिंग के कतार में खड़े होकर एक-एक कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 3:00 बजे तक वोटिंग कराया जाएगा.


Central Co-operative Bank आज ही होगी मतगणना


इसकी मतगणना के बाद बुधवार शाम तक ही परिणाम का भी घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि नवादा के सदर प्रखंड में मतगणना केंद्र बनाया गया है और मतगणना केंद्र में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार डटे हुए हैं. चुनाव मैदान में आपको बता दें कि नवादा को-ऑपरेटिव चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं.


Central Co-operative Bank अध्यक्ष पद के लिए ये आजमा रहे हैं किस्मत


अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों में फतेहपुर पैक्स अकबरपुर की गुड्डी देवी के साथ ही परतो-करहरी पैक्स अकबरपुर के धर्मेंद्र कुमार, सवाजपुर सराय पैक्स के अखिलेश सिंह और हाजीपुर पैक्स वारिसलीगंज के सुंदर प्रसाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में डटे हैं.


उपाध्यक्ष पद के ये हैं उम्मीदवार


इसके अलावा पूर्व उपाध्यक्ष सह भवनपुर व्यापार मंडल गोविंदपुर के चंद्रिका प्रसाद के साथ ही ओहारी निवासी नवादा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार टुन्नी तथा डुमराव पैक्स पकरीबरावां की बेबी कुमारी उपाध्यक्ष पद के लिए डटे हुए हैं, जबकि निदेशक पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. चार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. तीन पद रिक्त रह गए हैं.

Leave a Comment