बुलेट पर हेलमेट नहीं पहनना पड़ा महंगा, चालक का कट गया एक लाख का चालान

Challan Of Rs 1 Lakh For Not Wearing Helmet – भागलपुर जिले में यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर शक्ति बरती जा रही है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करवाने के नियम एडवांस क्या हुए वाहन चालकों की परेशानी सातवें आसमान पर पहुंच गई। कुछ ऐसे कारनामे सामने आने लगे जिससे सुनकर आप भी कहेंगे ‘ओ माय गॉड’।

Challan Of Rs 1 Lakh For Not Wearing Helmet – दरअसल पूरे जिले में अब ऑनलाइन चालान की सुविधा कर दी गई है सभी चेक पोस्ट पर डिजिटल मशीन से चालान काटा जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के अतरंगी कारनामे भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिला के कदवा चेक पोस्ट से सामने आया है, जहां एक बाइक सवार को हेलमेट नहीं पहनना इतना भारी पड़ गया कि चालान की रकम देखकर उसके पसीने छूटने लगे, चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बुलेट सवार युवक को एक लाख का चालान काटकर थमा दिया गया।

 

मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि मैं मधेपुरा जिला से आवश्यक कार्य के लिए नवगछिया आ रहा था इसी क्रम में कदवा चेक पोस्ट के समीप वाहन की चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने का चालान काट दिया जिसका उचित जुर्माना एक हजार रुपया बनता है। लेकिन मेरा 1 लाख का चालान काट दिया गया. अब इसको लेकर कभी भागलपुर डीटीओ ऑफिस तो कभी चेक पोस्ट का चक्कर लगा रहा हूँ. मामले में कदवा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा है कि गलती हुई है इसका जल्द ही सुधार करवा लिया जाएगा।

Challan Of Rs 1 Lakh For Not Wearing Helmet
Challan Of Rs 1 Lakh For Not Wearing Helmet

Challan Of Rs 1 Lakh For Not Wearing Helmet – कदवा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी के माध्यम से जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने टेक्निकल ईशु की वजह से ऐसी गलती होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब यह सुधार कंट्रोल रूम से ही हो सकता है. जल्द से जल्द इसको सुधार कराया जाएगा. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की छोटी सी गलती पर युवक को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

जब मामले को लेकर सवांददाता में जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार से मामले पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि हमसे गलती होगी तो हम सुधार करेंगे. ये ट्रेफिक पुलिस की गलती है तो वहीं से सुधार होगा, हम मामले में बयान नहीं देंगे।

Leave a Comment