Chandrashekhar Azad: आजीवन आजाद रहे चंद्रशेखर, शहादत दिवस पर भागलपुर में दिया गया श्रद्धांजलि ।। Inquilabindia

IMG 20220227 WA0029

आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 91वी शहादत दिवस छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से आदमपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, शहीद-ए-आजम भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारियों के संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सर्वमान्य नेता थे। उन्होनें ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ समझौताहीन संघर्ष चलाया। वे देश से ब्रिटिश साम्राज्यवाद की समाप्ति के साथ ही समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहते थे। जहां सभी के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार सुनिश्चित हो। उन्होंने आगे कहा कि क्रांतिकारियों का सपना आज भी अधूरा है। हमें उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

img 20220227 wa00308529199387534992387

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एआईडीएसओ के भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रणव कुमार ने कहा कि वर्तमान में बिहार राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। वही इसके सुधार के बजाए केंद्र सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायिकरण करने का प्रयास कर रही है। जिससे आम छात्र शिक्षा से वंचित होंगे। उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं से चंद्रशेखर आजाद सरीखे क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष एवं आदर्श से सीख लेकर शिक्षा और रोजगार के सवाल पर आंदोलन संगठित करने का आह्वान किया।

img 20220227 wa00318472009125866850207

कार्यक्रम को सफल बनाने में एआईडीएसओ के, सौरभ कुमार, रुपेश कुमार यादव, दीपक कुमार, गौतम मल्लाह, जयंत जलद, शान्तनु गांगुली, सुचित कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *