बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर फोड़ी मटकी मनाया जन्माष्टमी । InquilabIndia

IMG 20210830 WA0032


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण बनकर मनमोह लिया। कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय परिसर में राधा कृष्ण की विशेष पोशाक में आये बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कृष्ण बने ईश्वर कुमार, अंश राज व सक्षम सागर ने मटकी फोड़ कर कृष्ण के स्वरूप को जीवंत रूप दिया। वहीं प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण लगातार बंद पड़े विद्यालय में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में बच्चों की खुशी पुनः लौटी। इस मौके पर निदेशिका शिखा कुमारी, प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक ऋषभ झा, संदीप कुमार, आशा रानी, सपना पांडेय, मुस्कान कुमारी सहित छात्र छात्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *