CISF जवान की ईलाज के दौरान मौत

Screenshot 20231130 095702 Facebook

बिहपुर प्रखंड के बिहपुर- दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 निवासी सीआईएसएफ जवान जीवेश चौधरी 36 वर्ष की बुधवार को ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जवान झारखंड के टाटा में पदस्थापित थे। बीमार होने पर वहीं उनका डायलसिस हो रहा था। जवान की मौत होने की खबर बुधवार को गांव में स्वजनों को मिली। जवान का शव टाटा से गांव आते ही टोले में मातम छा गया।

पंचायत की मुखिया नीनारानी ने दिवंगत जवान को श्रद्धांजली देते हुए इसे पूरे गांव के लिए अत्यंत ही दुखदायी बताया। वार्ड सदस्य शिवशंकर चौधरी ने बताया कि दिवंगत अपने पीछे मां मंजु देवी, पत्नी खुश्बू देवी देवी, पुत्र अंश व पुत्री 12 वर्षीय पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जवान की की मौत पर ग्रामीण अजय उर्फ लाली कुंवर, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड, पंसस प्रतिनिधि राजीव उर्फ नूनू चौधरी ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *