श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लेनिन नगर तेमथा के कामरेड रामचरित्र शर्मा के आवास पर बिहार कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड कृष्णकांत सिंह की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित कर मनाई गई। जहां सैकड़ो किसानों मजदूरों और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता कार्यकर्ता हुए मौजूद। वहीं गोष्ठी की अध्यक्षता कामरेड अजय चौधरी उर्फ कारे ने किया। आयोजन की शुरुआती दौर में कामरेड कृष्णकांत सिंह की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण सह पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। वही पूछताछ में में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बिहार राज्य कमेटी के सदस्य हरे राम चौधरी ने कहा कि कामरेड कृष्णकांत सिंह 70 वर्षों तक लगातार दलितों किसानों मजदूरों आम लोगों के हक हकूक के लिए संघर्षरत रहे थे।
बिहार कम्युनिस्ट आंदोलन के मजबूती के लिए वे आजीवन प्रयत्नशील रहे और बिहार राज्य कम्युनिस्ट नेताओं में से वे एक रहे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनमें त्याग ईमानदारी कूट-कूट कर भरी हुई थी, अदम्य साहस, निर्भीकता और जुझारू पन हम कम्युनिस्टों ने उनसे सीखा है और उनके मार्ग पर चलकर कम्युनिस्ट आंदोलन की मजबूती देना है। जबकि वहीं सीपीएम के अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को वास की जमीन उपलब्ध कराने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी आदि सवालों पर भी परबत्ता अंचल पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
मौके पर कामरेड रामचरित्र शर्मा, कामरेड ओम प्रकाश सिंह, कामरेड रामविलास दास, कामरेड मणिकांत मिश्रा, कामरेड पप्पू मिश्रा, कामरेड भासो मंडल, कामरेड सुनील मंडल सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।