एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ियों पर परिवाद दायर, ये है पूरा मामला

bef8f8538e52a99b58eb533b5d78c71d1681235160381169 original

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान समेत कई क्रिकेटर्स पर बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार (11 अप्रैल) को परिवाद दायर हुआ है. मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. इस मामले में 22 अप्रैल को कोर्ट की ओर से तारीख दी गई है.

किस मामले में की गई है शिकायत?

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है. आईपीएल के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग ड्रीम 11 एमपीएल सहित कई गेमिंग को प्रमोट करने और टीम बनाकर देश की युवा पीढ़ी और बच्चों को जुए की लत में धकेलने का आरोप लगाया गया है. मामले में जानकारी देते हुए तमन्ना हाशमी ने बताया कि इन दिनों आईपीएल के नाम पर एमपीएल ड्रीम 11 और दूसरे कई ऑनलाइन गेमिंग एप हैं. इसके जरिए देश के युवाओं को जुए में धकेला जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने मुजफ्फरपुर के कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है.


भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप


तमन्ना हाशमी ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर रोहित शर्मा और फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया है. इन सभी के ऊपर युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके तहत उन्होंने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि मामले में कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 22 अप्रैल मुकर्रर की है.


कौन-कौन सी धाराएं लगीं?


एक्टर आमिर खान और क्रिकेटर्स पर धारा 292, 293, 294, 406 और 420 के तहत शिकायत की गई है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि ये लोग निजी स्वार्थ के लिए देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *