दबंग बिहार ने जीता बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब।

IMG 20230416 WA0017

दबंग बिहार ने जीता बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब ।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर नारायणपुर ( नवगछिया ) में आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग ( बीबीपीएल ) के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में दबंग बिहार ने राइजिंग बिहार को 36-34,31-35,35-32 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में दबंग बिहार की ओर से अंकित कुमार शर्मा,सूरज,आशीष ओझा,राहुल, मोनू ने एवं राइजिंग बिहार की ओर से संटू महाराज,आशीष,अविनाश, राहुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहार वैरियर्स के राहुल कुमार, रॉयल चैलेंजर्स के बादल कुमार,दबंग बिहार के आशीष ओझा,राइजिंग बिहार के आशीष सन्नी को दिया गया।

IMG 20230416 180956


फाइनल मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, उपाध्यक्ष मो.शमीम मुन्ना,राधाकृष्ण सिंह,जिला पार्षद प्रतिनिधी चंदन भारद्वाज ने किया।

IMG 20230416 180349

अतिथियों का स्वागत नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी ने किया। मंच संचालन घनश्याम कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी पदाधिकारी राकेश रंजन, भागलपुर जिला सचिव अमर कुमार अहूजा,बेगूसराय जिला सचिव विकास कुमार,सीटीएस कैम्पस भागलपुर हरि शंकर सिंह पटेल,आयोजन सचिव सुनील कुमार,जिला संयुक्त सचिव निकिता राज,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *