यूपी बस्ती
केसरई गांव का एक युवक शासन-प्रशासन के चक्कर लगाते लगाते हुआ बेहाल फिर भी नहीं हुई कोई सुनवाई
SDM और हल्का लेखपाल ने अभी तक नहीं किया कोई कार्यवाही नहीं किया गया रास्ता निर्माण
केसरई गांव में DM के आदेश के बाद भी रास्ते को बनवाने मे SDM और हल्का लेखपाल रहे नाकाम
पीड़ित तहसील मुख्यालय से लेकर काट रहा जिलमुख्यालय के चक्कर नहीं हुई फिर भी कोई कार्रवाई
गौर थाना क्षेत्र के केसरई गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र उदय राज ने DM को दिया शिकायत पत्र में आरोप लगाया हैं
कि आबादी के गाटा सं 69क से होकर सर्वजनिक कुएं के बगल से प्रार्थी के बाप दादों के समय से पुराना पुस्तैनी 3 मीटर चौड़ा चला आ रहा है जो मुख्य मार्ग से जुड़ा है
कुछ भूमाफिया मनबढ़ द्वारा सर्वजनिक रास्ते पर मिट्टी डालकर खूंटा गाड़ कर रास्ते के निर्माण को रोका जा रहा है
जिस पर तत्कालीन ज्वाइंट मजि0 बस्ती श्री प्रेम प्रकाश मीणा ने 24/5/2020 को SHO अग्रिम आदेश तक मौके पर नव निर्माण कार्य ना हों एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया
और मौके पर जाकर खड़ंजा लगवाने का निर्देश भी प्रधान को दिया गया
प्रार्थी ने तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय बस्ती को भी उक्त सर्वानिक रास्ते के संबंध में दरखास भी दिया
जो पत्राक सं/169/ शि0 लि0/ ओ0एस0डी0 27 जून 2021को सर्वजनिक कुआं व सर्वजनिक रास्ते को खाली कराने का आदेश दिया
जिस पर तत्कालीन एसआई थाना गौर ने भी अपनी आख्या 7/6/2020 मे लिखा कि आवेदक के घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक सार्वजनिक हेड पंप है
तथा हेड पंप के पास सर्वजनिक खड़ंजा मार्ग से होकर गांव के मुख्य मार्ग पक्की सड़क पर आने जाने का रास्ता है
तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल ने 6/6/2020 में लिखा की डीही आबादी के मध्य चल रहा पुराना रास्ता
आवेदक दिनेश कुमार के घर से सर्वजनिक कुआं व आज्ञाराम के घर के सामने से होते हुए इंडिया मार्क हेड पंप के पास खड़ंजे में जाकर मिल जाता है
उक्त खड़ंजा जाकर मुख्य मार्ग पर मिला हुआ है
यहां की श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल अनु सचिव उत्तर प्रदेश ने भी पत्रांक स0/1883/6_पु _14_20_70(483)/20
दिनांक 22 दिसंबर 2020 को पुलिस लाइन में पुलिस बल उपलब्ध करा कर विधिक कार्रवाई करने का आदेश प्रेरित किया
यहां की अपर मुख्य सचिव गृह अनुभाग श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने भी प्रश्नगत प्रकरण में विधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया
यहां की तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय आशुतोष निरंजन ने पत्राक स0/169/शि0लि0/ओ0एस0डी0 27/6/2020 को दिए गए
प्रार्थना पत्र पर स्थलीय जांचोपरांत सर्वजनिक कुआं व सर्वजनिक रास्ते को खाली कराने के लिए श्रीमान उपजिला अधिकारी महोदय हरैया को आदेश दिया था
आदेश का कम्प्लायंस ना होने पर तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय ने पत्र स0 /1346 दि0_ 24/8/2020 पत्र स0/1529 5/9/2020 पत्र स0/1609/ 9/9/2020 पत्र स0/455/ 16/10/2020 को अनुस्मारक पत्र भेजा
प्रभारी निरीक्षक थाना गौर ने अपनी आख्या श्रीमान उपजिला अधिकारी महोदय हरैया को प्रेषित किया
उपजिलाधिकारी महोदय हरैया ने पत्राक स0/106/ एसटी तहसीलदार क0 नियमानुसार राजस्व टीम के साथ प्रकरण निस्तारण कराएं
दिनांक 21/6/2021 को SDM ने तहसीलदार महोदय हरैया को आदेश दिया
और श्रीमान तहसीलदार महोदय हरैया ने राजस्व निरीक्षक को आदेश करके पात्र वाली को दिया
राजस्व निरीक्षक महोदय लेखपाल ललित कुमार ने प्रभाव के मामले को दबा कर बैठे हैं
और कुछ नहीं कर रहे हैं तथा मामले का निस्तारण बिना मौके पर राजस्व अधिकारी प्रथम श्रेणी मजि0 महोदय की गये बिना होना पाना संभव नहीं
या की 21/6/2021 को SDM हरैया ने नियमानुसार राजस्व टीम के साथ प्रकरण का निस्तारण करने का आदेश दिया
लेकिन उसके बाद भी विपक्षी गण के दबाव में उक्त आदेश को नजरबंद कर दिया गया ।