KMD काॅलेज में AISF छात्र नेता के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर आक्रोशित दर्जनों छात्र छात्राओं ने किया घंटों विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य कार्यालय में घुसकर विरोध जता किया शांतिपूर्ण सवाल जवाब

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत स्थित के.एम.डी काॅलेज परिसर में मंगलवार को ए.आई.एस.एफ के अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा व अन्य युवाओं पर कर्मियों द्वारा लाठी घुमा दिखाकर दुर्व्यवहार करने से आक्रोशित दर्जनों छात्र छात्राओं ने मिल जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही प्राचार्य कार्यालय में घुसकर विरोध जता शांतिपूर्ण तरीके से सवाल जवाब भी किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल ने कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्राचार्य होश में आओ, गुंडागर्दी करने वाले कर्मी को संरक्षण देना बंद करो इत्यादि गगन भेदी नारे लगाते हुए प्राचार्य कक्ष को घेर लिया। ज्ञात हो कि सोमवार के० एम० डी० कॉलेज में एक छात्र नेता व अन्य के साथ कॉलेज कर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार और लाठी दिखाकर गुंडागर्दी किया गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल की गई थी। जिसके खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फैडरेशन से जुड़े दर्जनों छात्र छात्राएं ने विरोध प्रदर्शन कर लाठीबाज कर्मी पर ठोस करवाई की मांग किया..

img 20240717 wa00084679022715769528970

मौजूद राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने संबोधन में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रहे हैं प्रश्न पत्र लीक और धांधली से शिक्षा का महत्व दिन ब दिन घटते जा रहा हैं, एक तरफ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 साल के बदले 4 साल का स्नातक कोर्स करके शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त किया है, तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की स्वायत्त को छीनकर उसे पंगू बना दिया। इसके खिलाफ 25 जुलाई को हमारा संगठन अपने राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर विधानसभा मार्च करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का एक-एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है । उसके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या घटना हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

img 20240717 wa00046708677284471466572

राज्य संयुक्त सचिव सुधीर कुमार और बिहार राज्य कार्यकारणी सदस्य अमरेश कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन गुंडे और दलाल तत्वों को संरक्षण देना बंद करें, नहीं तो आज हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन किए हैं। आगे आने वाले दिनों में रोशपूर्ण आंदोलन करेगा, जिसकी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी ।

img 20240717 wa0002379828704397619902

उन्होंने कहा कि मैं विश्व विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अभाव के कारण कॉलेज का पठन-पाठन बंद है । ये शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने का अड्डा बन चुका है । इसके खिलाफ आम छात्रों को गोलबंद होने का अपील हमारा छात्र संगठन करता है। जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के शिक्षा विरोधी, छात्र विरोधी, कर्मियों की दलाली, गुंडा गर्दी, किसी आम छात्रों के साथ हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्र हित में हमारा संगठन हमेशा ऐसे तत्वों से निपटते आया है । ऐसे तत्वों पर कॉलेज प्रशासन नकेल कसे नहीं तो हमारा संगठन आर पार की लड़ाई अख्तियार करेगा।

img 20240717 wa00052729799770191897493

जवाब में प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मी द्वारा छात्र नेता व अन्य के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से मुझे भी दुख है। उनके तरफ से मैं माफी मांगता हूं और भरोसा रखिए आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होगी।‌ शेष काॅलेज में पाए जा रही अन्य व्यवस्थाएं कमियां को भी अविलंब सुधार की जाएगी।

मौके पर अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा, संयोजन समिति सदस्य सबीना खातून, अंचल सचिव ऋषि, क्रांति, अर्चना, शिवानी, नवीता,श्रवण, विकास, सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Comment