गुरूवार से भागलपुर पूरे राज्य में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है।पर- ीक्षा केंद्रो में सुबह 9:00 बजे तक प्रवेश करने का समय था। वहीं केंद्रो पर विलंब से आए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया ।जिसके बाद भागलपुर के कई परीक्षा केंद्रों के पर छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा।
भागलपुर के आदर्श परीक्षा केंद्र, मारवाड़ी पाठशाला और क्राइस्ट चर्च गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल मैं छात्राओं ने चा- रदिवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया ।इस दौरान जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो परीक्षा केंद्र पर जमकर पथराव भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया हंगामा की सूचना मिलते ही सिटी एसपी मिस्टर राज परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवानों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराये जाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।