राघोपुर सरपंच के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।।

IMG 20221223 WA0014

राघोपुर सरपंच के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।।

नवगछिया। खरीक प्रखंड के राघोपुर और अक़ीदतपुर पंचायत में गुरुवार को राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल के नेतृत्व में ग्राम कचहरी एवं ग्राम रक्षादल के सभी सदस्यों ने मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाया गया। दर्जनों लोगों ने बैनर के माध्यम से बहतरा, शंकरपुर, बिंद टोली, नन्हकार, बिहला टोली, बड़ी अलालपुर, छोटी अलालपुर आदि गाँव में पैदल घूमकर नशामुक्ति के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। वही लोगों से शराब का सेवन न करने औऱ न करने देने की अपील की गई। साथ ही आस पड़ोस में शराब की खरीद बिक्री एवं सेवन करने की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की गई। सरपंच प्रमोद मंडल ने कहा कि बीते दिनों सारण में शराब पीने से दर्जनों लोगों की मृत्यु दुखद घटना है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत जहरीली शराब पीने से मृत्यु कि गोद में सो रहे लोगों को बचाने व रोकने का प्रयास कर रहे है।

शराब सेवन से मौत का तांडव दियारा क्षेत्र में न हो, इसके लिए नशामुक्ति अभियान चलाया गया। समाज जबतक पूरी तरह नशामुक्त न हो जाय तबतक यह अभियान जारी रहेगा। मौके पर समाजसेवी अशोक प्रसाद साह, मानकेश्वर दास, अमन कुमार, जयराम कुमार, अरुण मंडल, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, पप्पू कुमार, मंटू कुमार, मिथलेश कुमार, अमिता कुमारी, नूनूदाय देवी, नेपाली ठाकुर, सावित्री देवी, तुलसी मंडल, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, रामबृक्ष कुमार, मोनू ठाकुर, गौरव, सुमन कुमार, अंजलि कुमारी, पंकज कुमार, गुदरी मंडल, नवनीत, खजांची मंडल, रविंद्र मंडल, उमेश मंडल, सोनू, मनोज कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *