होली को लेकर परबत्ता नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, कचड़े की लगी अंबार

परबत्ता नगर पंचायत

संवाद सूत्र परबत्ता (खगड़िया) परबत्ता नगर पंचायत में होली को लेकर सफाई व्यवस्था नजर आए ध्वस्त। जाम नालियां व जगह-जगह लगे कूड़े का ढेर स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है। ग्रामीण नालियों को खुद साफ करने को मजबूर हैं, क्योंकि तैनात सफाईकर्मियों की मनमानी भारी है। होली का त्योहार निकट है, लेकिन गांव को साफ सुथरा करने की जहमत न तो सफाईकर्मी उठा रहे हैं। कन्हैयाचक गांव में घुसते ही और परबत्ता थाना चौक पर कूड़े के ढेर दिख जाएगा। सफाईकर्मी न होने से ग्रामीणों ने चंदा लगाकर नालियों की साफ सफाई कराने को मजबूर हैं। स्टेट बैंक के सामने और नगर पंचायत मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सड़ रहे कचरे की दुर्गंध ऐसी की चलना मुश्किल है।

img 20240328 wa00067261513045763399059

छात्र नेता प्रशांत सुमन, सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी, सबीना खातून, चांदनी आर्या, पिंटू कुमार आदि ने होली से पहले सफाई कराने की मांग की है। परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों में गंदगी का आलम यह है कि नालियां गंदगी से जाम पड़ी हैं। गंदा पानी सड़क पर पसरा रहता है। नालियों से उठ रही दुर्गंध लोगों के लिए चिता का सबब बनी हुई है। कन्हैयाचक , रुपौहली, मोजाहिदपुर गांव में ध्वस्त नालियां कूड़ा करकट से पटी हैं। इस साल होली पर कोई अभियान नहीं चलाया गया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों और नगर पंचायत चैयरमेन को दोषी ठहराया। खासकर परबत्ता बाजार में साफ-सफाई की व्यवस्था धड़ाम है।

img 20240328 wa00044769788787875056744

वही मामले में परबत्ता नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत साह ने कहा कि होली पर्व पर सभी सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें। खासकर होलिका दहन के स्थानों पर गंदगी न होने पाए, अगर साफ सफाई नहीं हुई है तो जांच कर संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे जानकारी अनुसार सफी जगहों पर साफ सफाई दुरूस्त रुप से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *