चोरों के आतंक से प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून ने स्कूल में लगाए लोहे के दरवाजे

स्कूल में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं करती है पढ़ाई प्रभारी प्रधानाध्यापक – राजकुमार प्रसून

बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रशासन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक सह माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रसून के द्वारा स्कूल कार्यालय एवं विद्यालय गेट पर लोहे का दरवाजा लगाया गया । जानकारी के लिए बता दें कि कुछ माह पूर्व दो बार विद्यालय में चोरों ने चोरी कर स्कूल के दस्तावेज और स्कूल के गोदरेज में रखें, बच्चों की फीस लगभग ₹30000 चोरों द्वारा उड़ा ले गए थे।

इसकी शिकायत लिखित तौर पर बिहपुर थाने में आवेदन भी स्कूल प्रभारी प्राचार्य राजकुमार प्रसून द्वारा दिया गया था। राजकुमार प्रसून ने बताया कि छत के ऊपर से कुछ खुली दीवारों पर लोहे के जंजीर बनाकर उसे रिपेयरिंग किया गया है ताकि चोर दोबारा ना गुस पाए, फिर किसी प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके, इसलिए स्कूल प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहे हैं। आगे राजकुमार प्रसून ने बताया कि स्कूल की सारी समस्या जिला शिक्षा विभाग से की गई है हमें आशा है कि हमारे आग्रह पर स्कूल की सारी समस्या पर ध्यान देते हुए समाधान करेंगे। स्कूल की रिपेयरिंग के साथ-साथ सफाई एवं रंग पेंट का कार्य चालू है, मौके पर शिक्षक हिमांशु शेखर , शशि कुमार, मलीना, मेराज आलम, मारूफ आलम ,विजय प्रताप ,विनय कुमार, समीर कुमार , रीता राय ,रीमा कुमारी ,प्रभाकर, इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment