खरीक के अंभो में हुई अतिक्रमणमुक्त की कार्यवाई ।। Inquilabindia

IMG 20220523 WA0001
  • एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ के नेतृत्व में 12 थाना के थानाध्यक्ष के साथ जलस्रोत की जमीन कराया मुक्त

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। रविवार को खरीक थाना क्षेत्र के अंभो गाँव मे न्यायालय के आदेश पर जलस्त्रोत की सरकारी जमीन कुल तीन एकड़ साठ डिसमिल भूमि को अतिक्रमण कारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में ग्यारह थानो के पुलिस बलों के साथ यह कार्यवाई की गई। प्रशासन की करवाई को देखते हुए अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कुल 41 परिवार के घरों को 5 जेसीबी से पक्के व कच्चे मकान, दुकान तोड़कर सम्पूर्ण जलस्रोत की जमीन को खाली कराया गया।

img 20220523 wa00023423049396715433472

बताया कि सभी अतिक्रमणकारीयों को कई बार नोटिस दिया जा चुका था, बावजूद किसी ने घर खाली नहीं किया था। कार्यवाई के दो घँटे पूर्व प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर घुमघूमकर सभी को घर खाली करने को कहा। जिसके बाद 50 महिला बल, 100 पुरुष बलो के साथ बल पूर्वक अतिक्रमण मुक्त कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि जलस्रोत की है। इसका मामला हाईकोर्ट में है, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अनुमंडल प्रशासन ने कार्यवाई की।

इस कार्यवाई में नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, भवानीपुर थाना के एसआई राहुल कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, कदवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, बिहपुर थाना के एएसआइ रमेश कुमार, एससीएसटी थानाध्यक्ष अवधेश राम समेत 50 महिला बल एवं सौ से अधिक पुरुष बल व लाठी बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *