नवगछिया। संपूर्ण वैश्य समाज की नवगछिया प्रखंड की बैठक रविवार को ढोलबज्जा बाजार में पूज्य बापू को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य नंदनी सरकार, संचालन उमेश शर्मा ने किया। मौके पर संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत ने कहा की संपूर्ण वैश्य समाज की बैठक नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड क्षेत्रों में की जा रही है। अभी तक गोपालपुर, रंगरा और नवगछिया में हो चुकी है। आगामी सप्ताह इस्माइलपुर और नवगछिया नगर, बिहपुर नारायणपुर, खरीक प्रखण्डों में प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय व बूथ स्तरीय बैठक होगी। जिप सदस्य नंदनी सरकार ने कहा, वैश्य समाज जिस समय जग जायेगा। उस समय वैश्य समाज की सत्ता में पूर्ण भागीदारी होगी। उमेश शर्मा ने कहा की संगठन की मजबूती के लिए बैठक बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में संपूर्ण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, युवा जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत, मुखिया पंकज जयसवाल, पूर्व मुखिया सुबोध साह, वार्ड पार्षद मदन शर्मा, कौशल जयसवाल, बजरंग पोद्दार, अशोक जयसवाल, मनोज यशपाल, सरपंच सिराज साह, गोपाल ताती, महेंद्र गुप्ता, पिंटू ठाकुर, सदानंद भगत, पिंटू जयसवाल, रामदेव साह, प्रदीप साह, रंजीत ताती, कुंदन शर्मा, एवं सैकड़ों वैश्य समाज के कार्यकर्त्ता उपस्थिति हुए।
ढोलबज्जा में हुई संपूर्ण वैश्य समाज की बैठक ।। Inquilabindia
