बिहपुर में रंगदारी कांड का पर्दाफाश — टोटो रोक कर मांगी थी रंगदारी, दो आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250712 WA0002

बिहपुर। शादी से लौट रही महिला और उसके पति को बीच रास्ते में टोटो से उतारकर रंगदारी मांगने, गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपियों को बिहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस चर्चित मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को दबोच चुकी थी, वहीं अब मुख्य आरोपी हिटलर कुमार समेत दो और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

मामला 14 मई 2025 का है, जब वादिनी ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ एक शादी समारोह से लौट रही थी। तभी लत्तीपुर के पास टोटो को जबरन रोककर हिटलर कुमार और उसके साथियों ने उनके पति से रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इस सनसनीखेज मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहपुर थाना में कांड संख्या 120/25 दर्ज किया गया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस ने पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। शेष वांछित आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी क्रम में 10 जुलाई 2025 को दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. हिटलर कुमार, पिता – सुनील यादव, सा. लत्तीपुर, थाना – बिहपुर, जिला – भागलपुर
  2. फुटुस कुमार, पिता – स्व. विपिन यादव, सा. लत्तीपुर, थाना – बिहपुर, जिला – भागलपुर

पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बिहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया — “क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून का डंडा हर हाल में उन तक पहुंचेगा।”

स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *