शराब पीने के पैसे नहीं देने पर पिता और छोटे भाई को मारकर किया जख्मी // InquilabIndia

IMG 20211028 WA0000

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की कलम से

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया गांव निवासी शशिकांत कुमार के ज्येष्ठ सुपुत्र कौशल कुमार ने अपने पिता से शराब की पैसा मांगने पर पिता ने किया इंकार तो बेटे ने अपने पिता पर किया जानलेवा हमला। जिससे शशिकांत कुमार अपने बड़ीय सुपुत्र कौशल कुमार के मार से बुरी तरह जख्मी, वहीं पिता के छोटे सुपुत्र व शराब के फैन्स के छोटे भाई प्रेम कुमार ने अपने बड़े भाई के गलत करतुत का विरोध किया, तो शराब प्रेमी ने अपने छोटे भाई प्रेम से भी किया मारपीट, जिसके कारण छोटे भाई प्रेम और पिता शशिकांत कुमार, अर्थात बाप बेटे ने अपनी प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी परबत्ता पहुंचा। जहां सीएचसी परबत्ता में कार्यरत चिकित्सक डाॅ एच. एम. शर्मा ने विधिवत प्राथमिक उपचार कर दोनों जख्मी मरीजों को वापस घर भेज दिया गया। अंततः जख्मी मरीजों ने शराबी कौशल कुमार ने खिलाफ परबत्ता थाना में भी मुकदमा दर्ज कराया, जिसको लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि परिजनों द्वारा मिली आवेदन के अनुसार छानबीन शुरू कर दिया हुं और बहुत जल्द शराबी कौशल कुमार को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *