शिक्षक शब्द सुनते ही आदर का भाव उत्पन्न होता है। शिक्षक को माता-पिता के बाद सर्वोच्च स्थान दिया जाता है क्योंकि शिक्षक छात्रों की जिंदगी बनाते हैं। उसे दुनिया के सामने खड़ा होने के काबिल बनाते हैं। छात्रों में समझदारी की अलख जगाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शिक्षक जैसे पवित्र पद को लेकर शर्म से सिर झुक जाएगा। जी हां हम एक ऐसी महिला शिक्षक की करतूत बताने जा रहे हैं जिसने 17 साल के नाबालिग छात्र के साथ घिनौना काम किया जिसके बाद उसके पढ़ाने पर रोक लगा दी गई।
स्कॉटलैंड की घटना
यह घटना स्कॉटलैंड की है जहां एक 28 साल सी महिला टीचर ने अपने 17 साल के छात्र को शराब पिला कर एडिनबर्ग के एक होटल में कई बार शारीरिक संबंध बनाई। महिला टीचर छात्र को पार्टी करने के बहाने से होटल ले गई जिसके बाद वह छात्र को धोखे से शराब पिला दी। हालांकि स्कूल में फ्रेंच पढ़ाने वाली टीचर ने इस आरोप से इनकार कर दिया। महिला टीचर ने कहा कि वह खुद शराब के नशे में थी। उस रात क्या हुआ उसे पता नहीं।
ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले की जांच करने वाले स्कॉटलैंड पुलिस के अधिकारी को सुनवाई में गवाह बनाकर पेश किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अधिकारी ने कहा कि फुटेज को देखते हुए कहीं से ऐसा नहीं लगता की महिला टीचर बहुत ज्यादा शराब या ड्रग्स के नशे में थी। फुटेज में टीचर और छात्र को किस करते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा था जैसे फिमेल टीचर ने छात्र को ब्लैकमेल किया हो।
आरोप लगने के साथ महिला ने पद से दे दिया था इस्तीफा
ईज़ाबेल ग्राहम ने अपने लगे ऊपर लगे आरोपों के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ग्राहम अब विदेश में रहती हैं और उन्होंने हाल ही में शादी की थी।