बिहपुर :मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना को लेकर झंडापुर थाने में खलासी मोनू खान भाई मो.फुल खान के द्वारा प्राथमिकि दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया । ज्ञात हो की मंगलवार को टेंकर चालक के द्वारा ओवरटे करने के क्रम में एक ट्रक से जा टकराई जिसके कारण टेंकर चालक घायल और खलासी की मौत हो गई थी ।