बिहपुर – रविवार की देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव के चौक पर सब्जी आरत के दर्जनों दुकानों में भीषण आग लग गई . आग किस कारण वस लगी इसका पता नहीं चल सका है.मौके बिहपुर थाना पुलिस व खरीक थाना व अग्नि रोधक वाहन व ग्रामीण के मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.आग इतना भीषण लगा है कि सब कुछ चल खाक हो गया.