पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अमित शाह पर साधा निशाना, बोले- ‘ये बिहार है, यहां लटकाने वाला

बिहार के सहरसा में शनिवार को पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति मत कीजिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ये बिहार है, इसको मत लटकाइए, नहीं तो लटक जाइएगा.आम आदमी को औकात मत दिखाइए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह जी हमेशा नफरत मत पैदा कीजिए. इस मौके पर उन्होंने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, क्या राम बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद के बाप का है?

लालू यादव का किया बचाव


वहीं, लालू यादव के यहां ईडी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर पप्पू यादव जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी को आरएसएस का एजेंसी मत बनाइए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहा है. आप टोटल ईडी और सीबीआई को लगाकर भी जीत कर दिखा दीजिए.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि ये जीतने के लिए हिन्दू-मुसलमान करवाते हैं, इसके अलावा इनका कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव गलत किए होंगे, तो कोर्ट को तय करने दीजिए. आप 9 साल के बाद बदले की राजनीति क्यों कर रहे हैं.


सहरसा पहुंचे थे पप्पू यादव


पप्पू यादव ने ये बाते सहरसा में कही. वे गांधी पथ स्थित वीआईपी पार्टी के नेता स्वर्गीय दिनेश निषाद, राजद नेता स्वर्गीय राजकुमार शर्मा और समाज सेवी स्वर्गीय कमल साह के घर पर मातम पुर्सी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन यादव, हरिहर गुप्ता, जिबु, जितेंद्र भगत सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Comment