पटना . राजधानी पटना से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। गांधी मैदान थाना के एसएचओ (SHO) राजेश कुमार को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने की है, जो एसएसपी कार्तिके शर्मा की सिफारिश पर आधारित है।
जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार पर लंबे समय से उनके क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को प्रभावी तरीके से संभालने में विफल रहने के आरोप लग रहे थे। कई बार क्षेत्र में उपद्रव, असामाजिक गतिविधियाँ और अव्यवस्था की शिकायतें सामने आई थीं, जिस पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
एसएसपी कार्तिके शर्मा ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनुशंसा की कि गांधी मैदान जैसे संवेदनशील इलाके में प्रभावशाली और तत्पर नेतृत्व की जरूरत है। इसके बाद आईजी ने त्वरित एक्शन लेते हुए SHO राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र राजधानी का अत्यंत संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय, राजनीतिक गतिविधियाँ, रैलियाँ और वीवीआईपी मूवमेंट अक्सर होते रहते हैं।
इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में अन्य थाना क्षेत्रों की भी गहन समीक्षा की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार सस्पेंड, लंबे समय से लचर कानून-व्यवस्था बनी वजह
