बिहपुर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणेश उत्सव ।। Inquilabindia

IMG 20210910 WA0014

शुक्रवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे चौथ चंदा व गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान व पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया।शुक्रवार को प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हर साल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया गया।

शाम में चौथ चंदा पूजन भी पूरे सनातन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।शुक्रवार की शाम में चौथ चंदा पूजन के दौरान माताओं ने अपनी संतान व पूरे परिवार के मंगल कल्याण के लिए घर के आंगन में चौरठ का चौकोर बनाकर मिठाई व फलों से भरा डाला रखकर पूजा किया।इस दौरान परिवार के सभी सदस्य पहुंच कर चंद्रदर्शन किया व अर्घ्य अर्पण किया।

इस दौरान व्रती महिलाएं व्रत के समापन तक उस दिन निर्जला उपवास करती हैं। बिह्पुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया।संघ के जिलासचिव सह राज्य संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया की कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए और जारी जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया।इस पूजन में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा सूरज,बालाजी,उत्तम,रंजीत सिंह समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार ,अमन कुमार,सूरज कुमार,अविनाश कुमार,आदित्य राज,गौतम कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार आदि कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पूरे श्रद्धाभाव के साथ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *