बभनगामा में विकास कार्यों की सौगात, विधायक इ. शैलेंद्र ने किया पांच योजनाओं का शिलान्यास

IMG 20250628 WA0021

बिहपुर। बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र ने शनिवार को बभनगामा में एक साथ लगभग 65 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया।

img 20250628 wa00238191304928232654981

मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से रंगमंच के पास व दुर्गा मंदिर के समीप सरकारी जमीन पर दो सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिनकी लागत करीब 15-15 लाख रुपये है। वहीं वार्ड संख्या-2 स्थित पुराने सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण कार्य लगभग 5.36 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।

img 20240801 wa00017040687439974309214

इसके अलावा निहाल अहमद के घर से मनहर चौधरी के बासा तक करीब 15 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी। बिहपुर-जमालपुर पंचायत के थाना के सामने, वार्ड संख्या-9 में पानी टंकी के बगल सरकारी जमीन पर एक और सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया।

img 20250628 wa00249166572171062245098

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि “बिहपुर को विकास के हर पैमाने पर आदर्श बनाना मेरा लक्ष्य है। जनभागीदारी से हम इस लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।”

इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपनारायण सिंह दीपक ने की, संचालन रंजन मस्ताना ने किया तथा समन्वय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम सक्रिय रहे।

कार्यक्रम में बिहपुर विस बीएलए वन इ. कुमार गौरव, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सिंटू, दिलीप सिंह, रंजीत गुप्ता, दिलीप महतो, गौरव मिश्रा, अरुण चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बभनगामा पंचायत के साथ-साथ अमरपुर गांव से भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे।

निरंजन साह, उमेश पोद्दार, सुनील चौधरी, श्रवण गुप्ता, कुदन सिंह, सुरेश सिंह, पंसस बमबम, प्रमोद व अवधेश सनगही, मृत्युंजय चौधरी की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम में उल्लेखनीय रही।

स्थानीय लोगों ने विधायक की पहल की सराहना करते हुए क्षेत्र में निरंतर विकास की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *