साहिल राज, हवेली खड़गपुर
सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी की एफ समवाय हवेली खड़गपुर के द्वारा सोमवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश के उपलक्ष्य पर कल्याण प्राथमिक विद्यालय छोटी मधुबन के स्कूली बच्चों के मध्य कविता पाठ और चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
16वीं वाहिनी एस.एस.बी. के कमान्डेंट श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार ‘एफ’ समवाय के कम्पनी कमान्डर श्री पंकज यादव (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में जवानों ने मोटरसाइकिल रैली अनुमंडल कार्यालय कैम्प रानीसागर से मेन मार्केट अम्बेडकर चौक हवेली खड़गपुर, बनबर्षा, होते हुए मधुबन तक रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कल्याण प्राथमिक विद्यालय छोटी मधुबन में स्कूली बच्चों का देशभक्ति पर कविता पाठ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिन बच्चों ने अपने हुनर और कला का बढ़िया प्रदर्शन किया, उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। ग्राम मधुबन में ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया साथ ही अपने हाथों में मिट्टी लेकर देश के लिये अपने कर्तव्यों की शपथ भी ली। इसी क्रम में शहीदों और वसुधा वंदन, राष्ट्र ध्वज नमन, रेली जैसे कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को देशभक्ति की भावना तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस सुअवसर पर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा का कार्यक्रम आज़ादी के अमृत काल के दौरान सवतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लोगों और युवाओं को सन्देश देना चाहते हैं कि जो स्वतंत्रता हमारे शहीदों ने अर्जित की है, उसे बनाये रखना है। देश की अखंडता को सुरक्षित रखना है। सभी लोग तिरंगा को लेकर अपने घरों में फहराएँ और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पोर्टल पर अपलोड करें ताकि देश के अन्दर एकता और अखंडता के साथ देशभक्ति का सन्देश जा सके। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की तरफ से उपनिरीक्षक मुकेश कुमार चूडवाल, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमार, हंसराज, संजय कुमार, रवि कुमार, निलेश कुमार, आरक्षी विपुल, राम वीर, लल्लन सिंह, साथ ही श्री आशुतोष कुमार (मुन्ना), मुखिया दरियापुर- I, श्री सकल देव मुर्मू (BSF), श्री जितेन टुडू सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।