मोबाइल नंबर के लिए बना रहा था दबाव, महिला के इंकार पर युवक ने मारी गोली – मौके पर मौत
गोपालपुर के तीनटंगा बालू टोला में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात, आरोपी फरार
नवगछिया – भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा बालू टोला में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब दिन के उजाले में एक युवक ने महिला को गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

मृतका की पहचान मोनी देवी (उम्र लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुद छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी। परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि गांव का ही युवक प्रकाश मंडल काफी दिनों से मोनी देवी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। मोबाइल नंबर की लगातार मांग करता था और इंकार करने पर आए दिन पीछा करता था।
इंकार बर्दाश्त नहीं हुआ, गुस्से में उतार दी जान
गुरुवार को भी युवक ने महिला को मोबाइल नंबर देने के लिए परेशान किया। जब मोनी देवी ने कड़ा विरोध जताया, तो प्रकाश मंडल ने आव देखा न ताव और गुस्से में आकर पिस्टल से महिला पर गोली चला दी। गोली लगते ही महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने आरोपी को पकड़ा, फिर भी भाग निकला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद मृतका के परिजनों ने आरोपी प्रकाश मंडल को पकड़ लिया था और उसके पास से हथियार भी छीन लिया था। लेकिन इसी अफरा-तफरी में वह खुद को छुड़ाकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को चार घंटे तक मौके पर ही रखा और पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
सास बिमला देवी की आंखों के सामने हुआ सब कुछ
मृतका की सास बिमला देवी, जो खुद प्रत्यक्षदर्शी भी हैं, ने बताया – “मेरी बहू ने कहा कि वो (प्रकाश) मोबाइल नंबर मांग रहा है। मैंने उसे कहा कि घर चलो, लेकिन वह दुकान पर ही रही। थोड़ी ही देर में प्रकाश ने उसके सीने पर गोली चला दी। मेरी बहू मेहनत-मजदूरी कर घर चला रही थी।”
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोनी देवी की हत्या ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है – आखिर कब तक महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाती रहेंगी और समाज चुप रहेगा?
ये मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती महिला असुरक्षा का आईना है।
पुलिस पर है अब भरोसा बहाल करने की जिम्मेदारी।