परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक गांव स्थित काली मंदिर में कल्याण कलश संस्था की द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन। जहां बेगुसराय के कल्पना हाॅस्पीटल के दो डाक्टर डा आदित्य अशोक, न्यूरो सर्जन और डा पल्लवी भारती, स्त्री रोग विशेषज्ञ सह बांझपन रोग विशेषज्ञ के अनुभवी चिकित्सकों का आगमन हुई है। जहां स्थानीय गांवों के सैकड़ों मरीजों का जमावड़ा देखने को मिली। वहीं मौजूद स्थानीय ग्रामीण मनीष कुमार, जीवानंद कुमार, पवन कुमार, आर के अमुल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं, जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है।
कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए कल्याण कलश संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां डा आदित्य अशोक, न्यूरो सर्जन हार्ट, शुगर, बीपी, गैस, लकवा, थायराइड, गठिया आदि सभी प्रकार की बीमारियों के सैकड़ों मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। जबकि वहीं डा पल्लवी भारती, स्त्री रोग विशेषज्ञ सह बांझपन रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का खून जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट सहित अन्य पैथोलॉजिकल जांच की गई। इसके साथ ही साथ उन्हें उचित खानपान का परामर्शित दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य है कि आधिकारिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हो, ताकि जच्चा बच्चा दोनों का भविष्य सुरक्षित रहे। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों बांझपन से ग्रसित महिलाओं का भी जांच कर उचित सलाह के साथ ही साथ उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कराया गया।