पटना: बिहार में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. मार्च में ही राज्य में हीट वेव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर तक भी जा सकता है. उच्च वायुदाब ने पूर्णिया और पटना को अभी से ही हीट जोन में बदल दिया है. देखा जाए तो वसंत की जगह गर्मी ही प्रचंड रूप धारण कर रही है. बीते साल के मुकाबले इस साल फरवरी का तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक है. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया गया है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा तो वहीं पूर्णिया में तीन डिग्री से ज्यादा है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो भी ये ही हाल है. उच्च वायुदाब के कारण तेज गर्मी का अहसास अभी से ही हो रहा है. बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. बीते 24 घंटे में तापमान 29 से 31 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि देखा जाए तो दिन में तेज धूप रहती है जिससे गर्मी का अहसास होता है. शाम होते ही तापमान गिरता है तो हल्की ठंड भी लगने लगती है. मार्च का महीना भी इस साल बेहद गर्म रहेगा. तापमान में अभी से ही भारी वृद्धि देखने को मिल रही है.