Highway पर लूट, विरोध करने पर चालक को मारी गोली, घटना स्थल पर ड्राइवर की मौत।।
अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर , भागलपुर पुलिस जिला के सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव व इंडिया ईंट भट्ठा के समीप NH 80 मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में पिकअप ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी.
जिस वक्त घटना हुई इस वक्त अंधेरा था वही एनएच पर आवागमन भी कम था. गोली मारने के बाद अपराधी लूटपाट कर वहां से फरार हो गए. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तुरंत इसकी सूचना सबौर पुलिस को दी गई,
वहीं घटना के एक घंटे बाद तक घायल वहीं तड़पता रहा और पुलिस दो घंटे बाद जब मौके पर पहुंची तब तक चालक की मृत्यु हो चुकी थी. मृत चालक राहुल कुमार (28) पिता रामबली यादव, ग्राम ननसूतबीघा, जिला नालंदा का निवासी बताया जा रहा है. जोकि बिहारशरीफ सब्जी मंडी से आम लाने कहलगांव के शिवनारायणपुर जा रहा था. अन्य ट्रक चालकों व ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुबह 5:30 तक जीवित था लेकिन पुलिस सुबह 6:30 बजे पहुंची तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी सवार पुलिस ने सब को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस बात की जानकारी मृतक के नालंदा में रहने वाले परिवार वालों को भी दी गई हालांकि अब तक परिवार के लोग भागलपुर नहीं पहुंचे है।।