नालंदा में पति ने अस्पताल में घुसकर पत्नी को जमकर पीटा, सिर फटने से महिला वार्ड सदस्य बुरी तरह घायल

Screenshot 20230301 065614 Chrome

नालंदा: बिहार थाना अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में सनकी पति ने मंगलवार की दोपहर पंचायत की वार्ड सदस्य अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की है. महिला हॉस्पिटल में गार्ड की भी ड्यूटी करती है. बताया गया कि पत्नी के बाल घसीट कर उसे जमकर मारा पीटा गया है जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.


अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही पीटा

खून से लथपथ महिला गार्ड को देखने के लिए अस्पताल में तैनात गार्ड पहुंच गए. मारपीट के दौरान पत्नी का सिर फट गया. घटना के बाद भाग रहे सनकी पति को अस्पताल के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. माहौल बिगड़ता देख सदर अस्पताल में सूचना पर पुलिस पहुंची, फिर सनकी पति को पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर पत्नी द्वारा पति पर मारपीट का केस दर्ज कराया गया जिसके आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.


महिला का फटा सिर


जख्मी वार्ड सदस्य सह अस्पताल गांठ की पहचान नालंदा थाना इलाके के युवा पडी गांव निवासी सुदामा प्रसाद की पत्नी सनम देवी के रूप में हुई है. सनम ने बताया कि इनके दो बच्चे हैं. अक्सर पति द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है. कोर्ट में पति से डायवोर्स लेने की प्रक्रिया भी चल रही है. डाइवोर्स नहीं देने के लिए पति पत्नी पर दबाव बनाता था और मारपीट करता था. वहीं जख्मी होने के बाद पत्नी ने बिहार थाना में पति के खिलाफ आवेदन दिया जिसके बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिर में इनके दस स्टिच लगे हैं.


कोर्ट में चल रहा तलाक का केस


महिला ने बताया कि पति की मारपीट के डर से दो बच्चों के साथ वह बेन के प्रद्युमन बिगहा स्थित मायके में रह रही है. बच्चों का पेट पालने के लिए वह सदर अस्पताल में गार्ड की नौकरी करती है. वर्तमान में महिला जिले के बेन प्रखंड अंतर्गत एकसारी पंचायत के वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य के पद पर तैनात है.


पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार


बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी महिला वार्ड सदस्य है. दंपती के बीच फैमिली कोर्ट में संबंध ए1विच्छेद का केस चल रहा है. पत्नी ने पति पर केस दर्ज कराया है फिर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान उसके पति ने मारपीट की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *